रामपुर, सितम्बर 13 -- जिले में वायरल बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। जिला अस्पताल में शुक्रवार को खून की जांच कराने के लिए सुबह से ही मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी। पैथोलाजी लैब के बाहर कई मरीज थककर जमीन पर बैठ गए, तो कई महिला और बुजुर्ग मरीज परेशान नजर आए। जिला अस्पताल में सामान्य दिनों में खून की जांच के लिए 60 से 70 मरीज आते हैं मगर इन दिनों बीते एक सप्ताह से यह संख्या लगातार बढ़ते हुए 150 के करीब पहुंच गई है। अचानक बढ़े इस दबाव ने लैब की क्षमता और स्टाफ दोनों पर असर डाला है। मरीजों को समय पर जांच कराने और रिपोर्ट मिलने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। लाइन में लगे अजीतपुर के इरफान ने बताया कि बुखार और कमजोरी की हालत में घंटों खड़ा होना बेहद मुश्किल है। पनवड़िया के रहने वाले दुर्गाप्रसाद का कहना था कि बुखार की वजह से खड़े रहना मुश्...