बुलंदशहर, अगस्त 26 -- मौसम में बदलाव के साथ ही बीमारियों ने हमला बोल दिया है। घर-घर बुखार और टाइफाइड के साथ मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मंगलवार को सुबह से मरीजों की भीड़ उमड़ी रही। दोपहर दो बजे तक 1800 से अधिक मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे। डॉक्टरों ने इलाज के साथ लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी। मंगलवार को सुबह आठ बजे से ही मरीजों की भीड़ उमड़ी रही। पर्चा काउंटर से लेकर डॉक्टरों के कक्ष तक लंबी लाइन देखने को मिली। मंगलवार को सुबह से मरीजों की लाइन लगी रही। सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक करीब 1860 मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे। इनमें सबसे ज्यादा बुखार के साथ खांसी-जुकाम और बदन दर्द के रहे। इसके अलावा डायरिया और एलर्जी के मरीजों की भीड़ रही। मौसम के चलते डेंगू-मलेरिया के मरीज भी बढ़ रहे हैं। वरिष्ठ चिकित्साधिकार डॉ. पंकज उपाध्य...