बदायूं, सितम्बर 18 -- कुंवरगांव,संवाददाता। बुखार से कक्षा सात के छात्र की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने गुरुनानक अस्पताल में हंगामा किया। आरोप था कि गलत दवा देने से बच्चे की जान गई। पुलिस ने परिजनों को शांत कराया। अस्पताल के डॉक्टर को हिरासत में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल सील कर दिया। मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है। गांव हरनाथपुर के विक्रम उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंवरगांव में कक्षा सात का छात्र था। 10 सितंबर को विद्यालय में उसको बुखार और सिर दर्द हुआ था। गांव में दो दिन तक उसका इलाज चला। यहां फायदा नहीं हुआ तो परिजन गुरुनानक अस्पताल में ले गए। डाक्टरों ने उसका उपचार किया था। फिर भी सुधार नहीं हुआ तो परिजन मेडिकल कॉलेज बदायूं ले गए। यहां से सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया, विक्रम की खराब स्थिति देखते ...