बहराइच, जून 2 -- बहराइच, संवाददाता। मेडिकल कालेज में सोमवार दोपहर में उल्टी, दस्त, बुखार से पीड़ित किशोरी की मौत हो गई। 16 वर्षीय किशोरी की मौत पर घरवालों ने हंगामा खड़ा कर दिया। रोते बिलखते दर्जन भर लोगों ने अस्पताल परिसर में कुछ देर अफरातफरी के हालात पैदा कर दिए। घरवालों का आरोप था नर्स केवल एक ग्लूकोज की बोतल टांग कर चली गई। कोई देखने तक नहीं आया। नाराज परिजन शव नहीं ले जा रहे थे। किसी तरह लोगों के मनाने पर परिजन राजी हुए। हंगामा तब बढ़ा जब मौत से आहत रोते-पीटते परिजनों को अस्पतालकर्मियों ने धक्का दे दिया। उन्हें वार्ड से बाहर निकालने की कोशिश की। इस पर लोग भड़क उठे और हंगामा करने लगे। परिजनों ने इलाज में लापरवाही, स्टाफ नर्स के गलत व्यवहार के विरुद्ध कार्रवाई के बाद ही शव ले जाने पर अड़े रहे। दरअसल हरदी थाने के सिंकदरपुर निवासी पंकज क...