बुलंदशहर, अगस्त 14 -- बुलंदशहर। मौसम में बदलाव के कारण वायरल बुखार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। निजी के साथ सरकारी अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं, खासकर जिला अस्पताल में। यहां रोजाना 1400 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा मरीजों में बुखार, पेट दर्द, त्वचा आदि की बीमारियों के मरीज पहुंच रहे हैं। बुधवार को सुबह से लंबी लाइन देखने को मिली। दोपहर दो बजे तक 1749 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। अन्य दिनों के मुकाबले यह संख्या काफी अधिक रही है। इसमें सबसे ज्यादा मौसम की बीमारियों के मरीज रहे। मौसमी बीमारियों के साथ हाईग्रेड फीवर का प्रकोप बढ़ गया है। जिला अस्पताल समेत निजी और देहात क्षेत्र के अस्पतालों में मरीजों की भीड़ है। बच्चों के साथ बड़े भी बुखार से परेशान हैं। वायरल इंफेक्शन और पेट दर्द व उल्टी के मरीज भी बढ़ गए...