बुलंदशहर, मई 7 -- बुलंदशहर। कभी तेज गर्मी और उमस, कभी आंधी-बारिश से लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव होने से बुखार समेत खांसी-जुकाम, पेट दर्द और एलर्जी आदि के मरीजों की जिला अस्पताल में मरीजों की लाइन लग रही है। मंगलवार को भी बुखार के साथ ही जुकाम और पेट की बीमारी के मरीजों की संख्या अधिक रही। इसके साथ ही त्वचा की परेशानी वाले रोगी भी बढ़ गए हैं। ओपीडी में 1200 से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचे। मौसम में बदलाव से बुखार के साथ खांसी, जुकाम, पेट दर्द, मांसपेशियों में दर्द के मामले बढ़े हैं। पेट दर्द के साथ उल्टी और दस्त की शिकायतें भी बढ़ गई हैं। इसके पीछे बाजार का अस्वच्छ और संक्रमित खानपान, जंक और फास्ट फूड हैं। गलत खाने से गैस की दिक्कतें और फूड प्वाइजनिंग के भी मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को 1200 से अ...