आगरा, अक्टूबर 28 -- मौसम में बदलाव के बाद लोग वायरल रोगों की चपेट में आ रहे हैं। मंगलवार को बुखार, सांस व डायरिया से पीड़ित रोगियों समेत 1130 रोगी उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने बुखार से पीड़ित रोगियों के रक्त की जांच कराकर उपचार किया है। इन रोगियों में 243 बुखार, 232 रोगी सांस व 67 रोगी डायरिया के हैं। मंगलवार की सुबह से ही जिला अस्पताल में पर्चा बनवाने व ओपीडी में रोगियों की कतारें दिखीं। मौसम में हो रहे बदलाव के कारण जरा सी लारवाही लोगों को रोग की चपेट में ले रही है। ओपीडी में सबसे अधिक सर्दी, झुकाम व बुखार से पीड़ित रोगी आ रहे हैं। बुखार व सांस के रोगियों में बच्चे, जवान व बुजर्ग भी हैं। मौसम में बदलाव के कारण बुजर्गों को काफी परेशानी हो रही है। वायु प्रदूषित होने के कारण उनकी सांस फूल रही है। जिला अस्पताल में आ...