सीतापुर, अगस्त 21 -- सीतापुर, संवाददाता। कई-कई दिनों के अंतराल पर होने वाली बारिश लोगों को गर्मी से राहत तो देती है। लेकिन इस बारिश के साथ ही संक्रामक रोगों के बढ़ने की संभावनाएं भी बढ़ जाती है। जिला चिकित्सालय सहित सीएचसी और पीएचसी पर इन दिनों टायफाइड, मलेरिया, उल्टी दस्त डायरिया आदि बीमारियों और त्वचा संक्रमण वाले मरीज काफी संख्या में आ रहे हैं। जिला अस्पताल में बुधवार 2,866 नए मरीजों ने ओपीडी में उपचार लिया, इसके अलावा करीब पांच सैकड़ा पुराने मरीजों ने भी चिकित्सीय सलाह ली। नए मरीजों में बुखार व संक्रमण के 60 प्रतिशत मरीज आए। लंबे समय से बुखार से पीड़ित सभी वाले मरीजों को चिकित्सक टाइफाइड एवं मलेरिया की जांच कराने की सलाह देने के साथ ही उनके पर्चें पर भी जांच कराने के लिए लिख रहे हैं। जिला अस्पताल के फिजीशियन डॉ. अनुपम मिश्रा ने बताया ...