कोडरमा, नवम्बर 24 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ग्राम ईटाय में रविवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तेज बुखार आने के बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाए जा रहे 36 वर्षीय युवक की रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक की पहचान चंदन कुमार (पिता बृजनंदन सिंह) के रूप में की गई है। परिजनों के मुताबिक रविवार देर रात अचानक चंदन को तेज बुखार आया, जिसके बाद परिजन तत्काल उसे उपचार के लिए पटना ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसें थम गईं। परिजनों ने बताया कि करीब आठ माह पूर्व चंदन का एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से सिर पर चोट लगी थी। तब से ही वह मानसिक व शारीरिक रूप से काफी चिंतित और तनावग्रस्त रहते थे। लगातार परेशान रहने के कारण उनकी सेहत पर असर पड़ रहा था। इसी बीच रविवार को बुखार के बाद स्थिति और बिगड़ गई, जिससे उनकी...