आगरा, अगस्त 25 -- सोमवार को मेडिकल कालेज में मेडिसिन और बालरोग वार्ड फुल हो गए। आलम ये रहा कि नए मरीजों को भर्ती होने के लिए दोपहर तक बैड खाली होने का इंतजार करना पड़ा। सोमवार को दोपहर तक मेडिसिन वार्ड में 80, बालरोग वार्ड में 40 से अधिक संचारी रोग वार्ड में 13 मरीज भर्ती रहे। सोमवार को सुबह से बारिश होने के बाद भी मेडिकल कालेज में बीमारों की लाइन लगी रही। रोगी पर्चा कक्ष की आठ खिड़कियों पर लंबी-लंबी लाइन लगी रही। दोपहर तक मेडिकल कालेज में करीब 3500 रोगियों ने पर्चा बनवाया। इससे मेडिकल कालेज के ग्राउंड फ्लोर सहित प्रथम, द्वितीय और तृतीय फ्लोर तक मरीजों की भीड़ लगी रही। ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी, जांच सैंपल कक्ष के सामने मरीजों की लाइन लगी रही। दूसरे फ्लोर पर डिजीटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी, त्वचा, बालरोग, ईएनटी, डेन्टल विभाग कक्ष के सा...