मैनपुरी, जुलाई 22 -- चटक धूप खिली तो संक्रामक रोगों के शिकार हुए मरीजों से अस्पताल भर गए। जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की लाइन लग गई। जिला अस्पताल में 1100 और महिला अस्पताल में 800 से अधिक मरीजों की भीड़ पहुंची। इन मरीजों को देखने और उपचार देने को चिकित्सकों के पसीने छूट गए। सर्वाधिक मरीज बुखार, पेटदर्द, त्वचा और आंखों से जुड़े रोगों के पहुंच रहे हैं। कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में बुखार के मरीजों की संख्या अस्पतालों में सर्वाधिक आ रही है। जिला अस्पताल में सुबह से ही पंजीकरण काउंटर पर मरीजों की लाइन लग गई। पंजीकरण काउंटर और दवा काउंटर पर मरीजों को अपनी बारी आने का इंतजार करने के लिए जद्दोजहद उठानी पड़ी। मंगलवार को अस्पताल की गैलरी भी हाउसफुल दिखी। ओपीडी कक्ष में डॉक्टर परेशान दिखे। मरीजों में पहले उपचार लेने की होड़...