फरीदाबाद, अक्टूबर 29 -- फरीदाबाद। गांव बुखारपुर के स्टेडियम का निर्माण आठ वर्ष के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शुरू हो गया है। स्टेडियम के निर्माण में 18 महीने का समय लगेगा। निर्माण के बाद खिलाड़ी यहां पर अभ्यास कर सकेंगे। बुखारपुर के अलावा उसके आसपास के गांवों के युवा भी अभ्यास कर सकेंगे। उन्हें राज्य खेल परिसर में आकर अभ्यास करने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा ग्रामीण स्टेडियम में सुबह और शाम की सैर भी कर सकेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2018 में बुखार के ग्रामीणों के अनुरोध पर स्टेडियम की घोषणा की थी। गांव की पंचायत ने करीब सात एकड़ जमीन भी उपलब्ध करा दी थी। स्टेडियम का निर्माण शुरुआत में लोक निर्माण विभाग को करना था। इसके लिए खेल विभाग ने वर्ष 2021 में 50 लाख रुपये पीडब्ल्यूडी के खाते में डाल भी दिए थे। शुरुआत में पीडब्ल्य...