कन्नौज, नवम्बर 19 -- कन्नौज, संवाददाता। बुखार पीड़ित पांच वर्षीय बच्ची की मंगलवार रात मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप है कि गांव में ही एक मेडिकल स्टोर से दवा लेने के बाद बच्ची को खिलाई और इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के करनपुर निवासी सोनू कुशवाहा की पांच साल की बेटी राधिका को मंगलवार शाम तेज बुखार आ रहा था। घर के पास ही संचालित एक मेडिकल स्टोर से सोनू की पत्नी सोनी देवी ने बुखार की दवा खरीदकर उसे दे दी। परिवार का कहना है कि दवा लेने के कुछ ही देर बाद बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ गई और परिवार कुछ समझ पाता, इससे ...