बदायूं, अक्टूबर 11 -- सर्दी-जुकाम-बुखार की दवा लेने गई युवती की झोलाछाप की दुकान पर गई युवती की मौत हो गई। परिजनों ने झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन लगने से उसकी हालत बिगड़ने पर दूसरे डाक्टर के यहां ले गया, जहां युवती को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद झोलाछाप युवती के शव को छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने झोलाछाप के गलत इंजेक्शन लगाने से युवती की मौत का आरोप लगाते हुये मुजरिया थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत बीमारी से होना सामने आया। मामला मुजरिया थाना क्षेत्र के ढकपुरा मीरापुर गांव का है। यहां के रहने वाले किशन लाल की 18 साल की बेटी ओमकुमारी बीते रोज गांव में ही एक झोलाछाप के यहां सर्दी-जुकाम-बुखर की दवाई लेने गई थी। आरोप है, यहां झोलाछाप ने ओमकुमारी...