बदायूं, अगस्त 31 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमर्रा भोजपुर में शनिवार की शाम एक युवक की बुखार के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार के लोगों ने निकटवर्ती गांव बांस बरौलिया के एक झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। गांव सिमर्रा भोजुपर निवासी 22 वर्षीय विनोद कुमार शाक्य पुत्र साबंती शाक्य को शुक्रवार को सर्दी जुकाम होने के बाद बुखार आ गया था। जब बुखार ठीक नहीं हुआ तो शनिवार की शाम वह दवा लेने के लिए निकटवर्ती गांव बांस बरौलिया में एक झोलाछाप के यहां आया। झोलाछाप ने उसका इलाज शुरू करते ही उसे बुखार उतारने के लिए एक इंजेक्शन दिया। जिसके बाद उसकी हालत और बि...