अमरोहा, नवम्बर 19 -- हसनपुर, संवाददाता । बुखार पीड़ित नर्सरी की छात्रा की मेरठ के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव गंगाचोली निवासी राजेश कुमार की 7 वर्षीया बेटी कनिका को पिछले सात दिन से बुखार आ रहा था। स्थानीय चिकित्सकों से उपचार के बाद कोई फायदा नहीं हुआ तो चार दिन पहले परिजनों ने उसे मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मंगलवार शाम उपचार के दौरान कनिका की मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। कनिका दो भाई बहनों में बड़ी थी। वह क्षेत्र के एक स्कूल में नर्सरी की छात्रा थी। शव गांव लाने के बाद अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहरा के चिकित्साधीक्षक डा. शशांक चौधरी ने बुखार से मौत के मामले की ...