लखनऊ, अक्टूबर 14 -- तेलीबाग निवासी निजी कर्मचारी आशीष वर्मा (45) की सोमवार देर शाम इलाज दौरान सिविल अस्पताल में मौत हो गई। परिवारीजनों के मुताबिक मरीज को बुखार आने सिविल में भर्ती कराया था। पड़ोसी शिवम ने सिविल में मरीज को भर्ती कराने के लिए पांच सौ रुपए शुल्क देने का आरोप भी लगाया है। सिविल की निदेशक डॉ. कजली गुप्ता का कहना है कि मामले की जांच करवाई जाएगी। तेलीबाग निवासी आशीष वर्मा एक निजी कंपनी में सर्वे करते थे। करीब एक सप्ताह से आशीष को बुखार आ रहा था। मरीज ने पहले स्थानीय निजी डॉक्टर से इलाज करवाया। डॉक्टर की सलाह पर जांच करवाई तो प्लेटलेट्स 80 हजार थी। स्वास्थ्य में अधिक सुधार न होने और रविवार रात हालत अधिक बिगड़ने पर परिवारीजन आशीष को लेकर सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे। पड़ोसी शिवम का आरोप है कि करीब एक घंटे तक मरीज स्ट्रेचर...