अमरोहा, सितम्बर 11 -- हसनपुर, संवाददाता। दस दिन से बुखार पीड़ित कक्षा तीन के छात्र की मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर कला निवासी 10 वर्षीय गोलू पुत्र सुनील को पिछले दस दिन से बुखार आ रहा था। दो दिन तक गांव के निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया गया लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ तो नगर के निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। इसके बाद भी छात्र की हालत तेज बुखार के कारण बिगड़ती चली गई। पांच दिन पूर्व बुखार पीड़ित छात्र को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान बुधवार दोपहर गोलू की मौत हो गई। गोलू गांव के ही प्राइमरी स्कूल में कक्षा तीन का छात्र था। मृतक चार बहन-भाइयों में छोटा था। मां मुकेश देवी का रो-रोकर ब...