सीतापुर, जून 26 -- सीतापुर, संवाददाता। रामकोट क्षेत्र के परागीपुरवा गांव में बुखार से पीड़ित एक महिला की गुरुवार को संदिग्धावस्था में मौत हो गई। परिजन ने क्षेत्र के एक झोलाछाप चिकित्सक पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परागीपुरवा गांव निवासी प्रेमा (30) पत्नी बबलू ने बीते दो दिनों से बुखार से पीड़ित थीं। मंगलवार को वह उसे पास के मधवापुर गांव में एक चिकित्सक के पास ले गया था। उपचार के बाद प्रेमा की हालत में सुधार हुआ। लेकिन बुधवार शाम को अचानक बुखार तेज हो गया। इस पर परिजन महिला को लेकर खान नामक झोलाछाप के पास पहुंचे। जहां पर झोलछाप डॉक्टर ने प्रेमा को तेजी से तीन बोतल ग्लूकोज चढ़ा दीं। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। जब परिजन ने चिकित्सक से सवाल किया तो...