एटा, जुलाई 22 -- बीते बारह घंटे में मेडिकल कालेज की इमरजेंसी, मेडिसिन वार्ड में बुखार, दस्त और पेट दर्द से तीन की मौत हो गई। मेडिकल कालेज की चिकित्सा विंग स्थित मेडिसिन वार्ड में सबलपुर निवासी लंका देवी (70)पत्नी भगवान सिंह को दस्त हो गये थे। उनको परिजनों ने मेडिसिन वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां वार्ड में उपचार के दौरान बीमार महिला ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि दस्त होने पर उनको दो दिन पूर्व ही उपचार को लेकर आए थे। इसी वार्ड में भर्ती पेटदर्द से परेशान 50 वर्षीय आशा देवी ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मंगलवार को मेडिसिन वार्ड में दो बीमारों की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। वार्ड में मरीजों की मौत होने के बाद स्टाफ ने जल्द से जल्द परिजनों को मृतकों के साथ घर भेज दिया। मंगलवार को मेडिसिन वार्ड में 52 मरीजों को भर्ती कर...