हापुड़, अप्रैल 17 -- हापुड़। जनपद में बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है। अस्पतालों की ओपीडी में सबसे अधिक बुखार के मरीजों की कतार लग रही है। चिकित्सक मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित टिप्स दे रहे हैं। बदलते मौसम में जिले में बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार लग रही है। बुधवार को जिला अस्पताल और सीएचसी हापुड़ में मरीजों की कतारें लग गई। दोनों अस्पतालों में 1500 से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचे। सभी को दवाईयां दी गई। जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ हेमलता ने बताया कि मौसम बदल रहा है। ऐसे में हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना है। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बीमार कर सकती है। स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत होने पर तुरंत योग्य चिकित्सकों से संपर्क करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...