हाथरस, अगस्त 5 -- हाथरस। सासनी के गांव विर्रा में बुखार-डायरिया से ग्रसित 7 माह के बच्चे की अचानक से हालत बिगड़ गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए। यहां पर डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। कोतवाली सासनी के गांव विर्रा निवासी राजकुमार का सात महीने का बेटा प्रियांशु पिछले कई दिनों से बुखार व डायरिया से परेशान था। उसका स्थानीय स्तर पर उपचार भी चल रहा था। आधीरात को बच्चे की अचानक से हालत बिगड़ गई। यह देख परिजनों के होश उड़ गए और उसे अचेत हालत में रात को करीब एक बजे परिजन जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने बच्चे को देखा और मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार के लोग रोते हुए शव लेकर घर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...