हमीरपुर, जून 13 -- हमीरपुर। बुखार ग्रसित दो बुजुर्ग महिलाओं की इलाज दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। थाना कुरारा के कुशौलीपुरवा गांव निवासी 70 वर्षीय रामरती पत्नी शिवशंकर को तेज बुखार होने पर उसका पुत्र बृजेंद्र जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां पर उसकी इलाज दौरान मौत हो गई। पुत्र ने बताया कि कुछ दिनों से बुखार आ रहा था और हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज दौरान मौत हो गई। वहीं जनपद जालौन के कदौरा कस्बा निवासी 65 वर्षीय सिद्धकुंवर पत्नी झल्लू भी बुखार ग्रसित हालत में जिला अस्पताल लाई गई। जहां पर उसकी इलाज दौरान मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...