गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- गाजियाबाद। मौसम में बदलाव से बच्चे की सेहत बिगड़ रही है। अस्पतालों की ओपीडी में बुखार, खांसी और सर्दी-जुकाम से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ रही है। लगभग 50 फीसदी बच्चों को बुखार और खांसी के साथ निमोनिया की शिकायत पाई जा रही है। इसके अलावा पेट दर्द और डायरिया ने बच्चों की परेशानी को बढ़ा दिया है। एमएमजी अस्पताल में सोमवार को 2500 से ज्यादा मरीजों ने पंजीकरण कराया। इनमें से तीन सौ से ज्यादा मरीज बाल रोग विभाग में पहुंचे। इसी तरह संयुक्त जिला अस्पताल में 1308 मरीजों ने पंजीकरण कराया। इनमें 128 बच्चे शामिल रहे। अस्पताल के पीडियाट्रिक डा. एमएल अग्रवाल ने बताया कि ओपीडी में बुखार और खांसी के मरीजों के साथ सांस लेने में तकलीफ, सीने में जकड़न की शिकायत लेकर आ रहे हैं। एमएमजी अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विपिन उपाध्याय ...