बरेली, सितम्बर 14 -- मौसम में बदलाव से बुखार, सांस की बीमारी और पेट में तकलीफ के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में 81 केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में वायरल बुखार वाले मरीजों की संख्या अधिक रही। कई मरीजों को बुखार के साथ ही सीने में दर्द और सांस लेने में परेशानी रही। स्वास्थ्य मेले में 32 मरीजों की मलेरिया जांच की गई। जिले में अब तक मलेरिया के 1738 मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य मेले में लोगों को मच्छर जनित बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...