कन्नौज, अप्रैल 29 -- कन्नौज, संवाददाता। गर्मी का कहर बढ़ते ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। सर्दी, जुखाम व बुखार के मरीजों के अलावा डायरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। डाक्टर गंभीर मरीजों को वार्ड में भर्ती करने की सलाह दे रहे हैं। पर्चा काउंटर पर करीब 616 पर्चे बनाए गए। जबकि ओपीडी मे करीब 1100 से अधिक मरीज इलाज करवाने पहुंचे। जिला अस्पताल में सुबह नौ बजे से ही मरीजों की भीड़ जमा हो गई। सोमवार को रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पर्चा बनवाने के लिए लोग सुबह से दोपहर तक इकट्ठा होते रहे। जल्दी पर्चा बनवाने को लेकर कई बार लोगों के बीच गहमागहमी भी होती रही। यहां तैनात कर्मियों ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया तब जाकर व्यवस्था सुचारु हो सकी। सोमवार को जिला अस्पताल में 616 से अधिक मरीजों ने चिकित्सकीय परामर्श के लिए रजिस्ट्...