फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 30 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में रविवार को मौसमी बीमारी के मरीजों की भीड़ रही। खांसी, जुकाम के साथ पेट दर्द और बुखार के मरीज भी बढ़ रहे हैं। बीमारों को देखकर दवा दी गयी और बचाव के तरीके बताये गये। रोशनाबाद के अस्पताल में गदनपुर चैन गांव निवासी हंसराज सात किलोमीटर चलकर बुखार और पेटदर्द की दवा लेने पहुंचे। इसी गांव की वृद्धा चंदावती पेट दर्द की दवा लेने पहुंची। यहां पर डॉक्टर ने बीमारों को देखा और दवा दी। दोपहर तक 101 मरीज इलाज कराकर जा चुके थे जबकि 38 मरीजों की जांच की गयी थी। अधिकतर मौसमी बीमारी के ही मरीज थे। इसी अस्पताल में रोशनाबाद की शिल्पी पैर में खुजली की दवा लेने गयी थी। उन्हें भी डॉक्टर ने देखा और दवा दी। फैजबाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दोपहर तक 51 मरीज इ...