अयोध्या, अक्टूबर 11 -- अयोध्या, संवाददाता। इन्फ्लूएंजा एच3एन2 का वैरियंट बदलते मौसम के बीच मरीजों पर अपना व्यापक असर डाल रहा है। इस वैरियंट के कारण मरीजों को बुखार, शरीर में दर्द व गले में खराश का लक्षण दिख रहा है। वैरियंट का ज्यादा प्रभाव होने पर मरीज को भर्ती करके आक्सीजन देना पड़ रहा है। मेडिकल कालेज में मेडिसिन की ओपीडी में रोजाना 250 से 300 मरीज आते है। जिसमें करीब 65 मरीजों में इस वैरियंट का असर दिख रहा है। मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. वीरेन्द्र वर्मा ने बताया कि सामान्यता वायरल फीवर एक हफ्ते में ठीक हो जाता है। लेकिन इस बार एच3एन2 का वैरियंट आया है। इसका असर मरीज को काफी समय तक रहता है। फीवर, शरीर में दर्द व गले में खराश इसका लक्षण है। नार्मल कंडीशन में भाप लेने व वार्म गागलिंग करने से इसमें आराम मिलता है। ज...