अलीगढ़, अक्टूबर 29 -- 1200 मरीज रोज आ रहे ओपीडी में 70 प्रतिशत मरीज वायरल फीवर के अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। बदलते हुए मौसम के साथ वायरल फीवर के मामले में भी बढ़ते जा रहे हैं। शहर के मुख्य अस्पतालों में मरीजों की लाइन लगी हुई है। मुख्य अस्पताल जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भी मरीजों की भीड़ टूट रही है। ओपीडी में चिकित्सकों के पास इतने मरीज है कि सांस लेने तक की फुर्सत नहीं है। अधिकतर मामलों में वायरल इंफेक्शन निकल कर आ रहा है। चिकित्सक मरीजों को जांच के साथ वायरल से बचाव के तरीके बता रहे हैं। जेएन मेडिकल में वैसे तो हमेशा ही मरीजों की भीड़ रहती है, मगर इस समय मौसम बदलने पर मरीजों की संख्या में खासी बढ़ोतरी हुई है। ओपीडी में करीब 1200 मरीज रोज आ रहे हैं। आम दिनों में मरीजों की संख्या 800 से 1000 के बीच रहती है। इन मरीजों में अधिकतर माम...