नोएडा, अगस्त 27 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। बुखार के सभी मरीजों की मलेरिया और डेंगू की जांच की जाएगी। मलेरिया विभाग ने सरकारी के साथ ही निजी नर्सिंग होम और अस्पतालों को ये निर्देश दिए हैं, ताकि बीमारी की जांच सही समय पर हो सके और तुरंत सही दिशा में इलाज शुरू किया जा सके। सरकारी और निजी अस्पतालों में रोजाना 300 से अधिक डेंगू के संदिग्ध मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं, जिनमें डेंगू और मलेरिया के लगभग सभी लक्षण हैं। वहीं, सामान्य बुखार के मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ी है। मलेरिया विभाग ने निजी अस्पताल, जांच लैब को निर्देश दिया है कि एलाइजा किट से जांच की पुष्टि के बाद ही डेंगू मरीजों की जानकारी वेबसाइट पर अपडेट करें। साथ ही, ऐसे मरीजों के खून के नमूने जिला अस्पताल में क्रॉस जांच के लिए भेजे जाएं। रैपिड किट से पुष्टि के बाद मरीज को संदिग्ध मरीज मा...