अमरोहा, जुलाई 16 -- अमरोहा। जिले में बुखार के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक बुखार की चपेट में हैं।सरकारी-निजी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। ऐसे में चिकित्सक तीन दिन से ज्यादा बुखार आने पर तुरंत जांच कराकर इलाज कराने की सलाह दे रहे हैं। बुधवार सुबह जिला अस्पताल में ओपीडी की शुरुआत के साथ ही फीवर डेस्क पर ही बुखार के मरीजों की खासी भीड़ दिखाई दी। अस्पताल में बुखार के रोजाना 200 तक मरीजों की आमद दर्ज की जा रही है। शहर से ग्रामीण इलाकों तक सैकड़ों लोग बुखार की चपेट में हैं। लोग घरों में चारपाई पर पड़े बुखार से हांफ रहे हैं। बुखार सबसे ज्यादा बच्चों पर कहर बरपा रहा है। अस्पताल के फिजीशियन डा.प्रांजल मिश्रा ने बताया कि बदलते मौसम में कमजोर इम्यूनिटी की वजह से छोटे बच्चे, बुजुर्ग और गंभीर मरीजों को बीम...