पूर्णिया, सितम्बर 12 -- धमदाहा, एक संवाददाता। धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में फर्जी प्रमाण पत्र दिखाकर बुखार से पीड़ित 19 वर्षीय निक्की कुमारी का जबरन ऑपरेशन कर उसकी हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस गंभीर मामले में धमदाहा पुलिस ने अस्पताल संचालक मो. बेलाल रजा सहित छह लोगों पर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। घटना को लेकर 10 सितंबर की देर रात मृतक निक्की कुमारी के शव को लेकर धमदाहा नेहरू चौक पहुंचे परिवार के लोगों ने सड़क जामकर पहले देर रात तक बवाल काटा। उसके बाद आक्रोशित परिवार के लोगों ने निजी अस्पताल घुसकर अस्पताल के कर्मी जमकर धुनाई की। प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 सितंबर 2025 को निक्की कुमारी को बुखार होने पर उसके पति अधिक कुमार के साथ इलाज के लिए धमदाहा स्थित एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया। आरोप है कि ...