हाथरस, नवम्बर 5 -- हाथरस। मुख्य विकास अधिकारी पीएन दीक्षित ने बुधवार को शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, वार्ड, डेंगू वार्ड पैथोलॉजी लैब और एनआरसी वार्ड का गहनता के साथ जायजा लिया। उन्होंने बुखार के मरीजों को प्राथमिकता के साथ देखने के सीएमएस व चिकित्सक को निर्देश दिए। सीडीओ पीएन दीक्षित बुधवार की सुबह शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने ओपीडी का जायजा लिया। एक-एक चिकित्सक के कक्ष में पहुंचे और चिकित्सकों द्वारा की गई ओपीडी के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वह एनआरसी, डेंगू, सामान्य वार्ड और एनआरसी वार्ड में पहुंचे। वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर समय से दवा मिलने के बारे में जानकारी ली। डेंगू वार्ड का जायला लिया और वहां की व्यवस्था को देखा। एनआरसी वार्ड ...