बुलंदशहर, अगस्त 20 -- बदलते मौसम में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। निजी और सरकारी अस्पतालों में ओपीडी फुल चल रही है। ओपीडी में रिकार्ड तोड़ मरीज पहुंच रहे हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल में बुधवार को करीब 1500 से अधिक मरीज इलाज कराने को पहुंचे। इनमें सबसे ज्यादा बुखार के मरीज पहुंचे। डॉक्टरों ने इलाज के साथ सावधानी बरतने की सलाह दी। इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है। जलभराव से मच्छर पनप रहे हैं। मच्छर जनित बीमारियां फैलने लगी हैं। अस्पतालों में मरीजों की लंबी लाइन है, लेकिन नगर निगम की फॉगिंग और एंटी लार्वा के छिड़काव की व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है। मौसम के बदलाव से मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिला अस्पताल में रोजाना 1500 से दो हजार तक मरीज पहुंच रहे हैं। बुधवार ...