फरीदाबाद, जुलाई 14 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में हो रही बारिश से डेंगू-मलेरिया सहित अन्य जल जनित बीमारियों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने की आशंका हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा ने मलेरिया विभाग के इंस्पेक्टरों के साथ बैठक कर डेंगू-मलेरिया से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने बुखार के मरीजों की डेंगू एवं मलेरिया जांच को अनिवार्य करने का आदेश दिया है। बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में 107 स्थायी और करीब 30 अस्थायी ऐसे स्थान हैं, जहां पर जल भराव होने से मच्छरों के पनपने की आशंका बढ़ गई है। इन सभी जगह पर गंबूजिया मछली छोड़ने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा एंटी लार्वा एक्टिविटी चलाकर मच्छरों के लार्वा को समाप्त करने के लिए कहा गया। वहीं लार्वा मिलने पर नोटिस भी जारी करने के आदेश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग अब ...