बुलंदशहर, सितम्बर 16 -- मौसम के बदलते मिजाज के चलते बुखार, टाइफाइड और डेंगू समेत पेट की बीमारी के मरीज बढ़ रहे हैं। वहीं बुखार से लोगों की मौत तक होने लगी है। इन दिनों बुखार लोगों का शरीर तोड़ रहा है। निजी और सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं ब्लड जांच के लिए भी मरीजों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में भीड़ उमड़ी रही। दोपहर दो बजे तक 1500 से अधिक मरीज पहुंचे। इसमें सबसे ज्यादा मौसम की बीमारियों के रहे। मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव के चलते बुखार, मलेरिया के साथ ही पेट की बीमारियां भी हमला बढ़ गया है। अस्पतालों में पेट की बीमारियों के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं जिला अस्पताल में ब्लड जांच कराने के साथ अल्ट्रासाउंड जांच के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। मंगलवार को सुबह आठ बजे से मरीजों...