आगरा, अक्टूबर 30 -- पल पल बदलता मौसम लोगों की सेहत पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है। लोग सर्दी, जुकाम, खांसी, वायरल बुखार, डेंगू, टाइफाइड सहित अन्य समस्याओं से ग्रसित हो रहे हैं। बुधवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 240 वायरल बुखार के मरीजों को चिकित्सकों परीक्षण के बाद दवाएं लिखी और ऐहितयात बतरने की सलाह दी। वहीं 74 लोगों में डायारिया की पुष्टि होने पर उनका उपचार किया गया। मौसम में बदलाव के कारण अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है, वायरल बुखार, सर्दी-जुकाम, और वायरल संक्रमण के मामले अधिक देखने को मिल रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सक को दिखाने के लिए बुधवार को 1366 मरीजों ने कतार में लगकर अपने पर्चे बनवाए। इसमें 122 बड़े एवं 188 छोटे बच्चों में वायरल बुखार मिला। 74 मरीज डायरिया से पीड़ित मिलने पर उन्हें भर्ती कर उपचार किया गया। वह...