हापुड़, अक्टूबर 10 -- बदलते मौसम में बच्चे बुखार की चपेट में आ गए हैं। यहां जिले के अस्पतालों की ओपीडी में बुखार के मरीजों की भरमार है। ओपीडी में बच्चे उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं, जिला अस्पताल के वार्ड में भी कई बच्चे भर्ती हैं। चिकित्सक बदलते मौसम में बच्चों के अभिभावकों को आवश्यक टिप्स दे रहे हैं। पिछले कई दिनों से मौसम बदल रहा है। कभी तेज बारिश तो कभी तेज धूप निकल रही है। ऐसे में बीमारियां बढ़ने लगी है। बच्चे भी बुखार के चपेट में आ गए हैं। शुक्रवार को जिला अस्पताल हापुड़ और सीएचसी हापुड़ की ओपीडी में बुखार से पीड़ित अनेक बच्चे दवाईयां लेने के लिए पहुंचे। चिकित्सकों ने बच्चों का उपचार किया और उन्हें स्वास्थ्य संबंधित आवश्यक टिप्स दिए। यहां जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित छह बच्चे भी भर्ती हैं। -जिले में डेंगू का एक मरीज मिला, संख्या प...