हापुड़, मार्च 19 -- तापमान में उतार चढ़ाव के कारण जनपद में बीमारियां बढ़ गई हैं। बच्चे बुखार की चपेट में आ गए हैं। जिला अस्पताल का बच्चा वार्ड बीमार बच्चों से भरने लगा है। चिकित्सक बदलते मौसम में अभिभावकों को अपने बच्चों की देखरेख करने की सलाह दे रहे हैं। पिछले कई दिनों से मौसम अपने रंग दिखा रहा है। ऐसे में बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। बच्चे बुखार की चपेट में आ रहे हैं। जिसके चलते बाल रोग विशेषज्ञों के पास उपचार के लिए बच्चों की भीड़ उमड़ रही है। यहां दस्तोई रोड स्थित जिला अस्पताल हापुड़ के बच्चा वार्ड बनाया गया है। इनमें पांच से अधिक बच्चे भर्ती हैं। बीमार बच्चों से वार्ड धीरे धीरे भरने लगा है। वहीं, जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में भी अनेक बच्चे उपचार के लिए पहुंचे। सभी को चिकित्सकों ने दवाईयां दी और बदलते मौसम में स्वास्थ्य...