हापुड़, नवम्बर 28 -- क्षेत्र के गांव बक्सर निवासी 11 वर्ष की किशोरी की बुखार की चपेट में आने से मौत हो गई। किशोरी की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया। गांव निवासी राहुल प्रजापति मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते है। उनकी 11 वर्ष की बेटी अंतिका को करीब तीन दिन पूर्व बुखार आया था। उनके परिजन ने किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया, वहां उसका उपचार चल रहा था। डाक्टर ने उसको दवाई देकर घर भेज दिया। बुधवार की सुबह को अंतिका की मौत हो गई। किशोरी की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...