कौशाम्बी, अगस्त 29 -- चरवा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत चरवा के अमनी लोकीपुर गांव के बुखार पीड़ित युवक की इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई। चरवा थाने के अमनी लोकीपुर गांव निवासी 32 वर्षीय अजय सिंह पुत्र भारत सिंह मौर्य मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता था। बुधवार को अजय बुखार की चपेट में आ गया था। परिजनों ने उसे इलाज के लिए प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार भोर उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की दो बेटी तनु और तमन्ना समेत पत्नी सोनम का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...