बिजनौर, नवम्बर 10 -- बुखार की चपेट में आकर बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। नगर की डूडा कालोनी निवासी शानू के पुत्र अजीजियान (10 माह) बीते तीन दिन से बुखार से पीड़ित था। परिजनों ने उपचार के लिए उसको निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। चिकित्सक द्वारा उपचार किए जाने के बावजूद हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद अन्य चिकित्सक को दिखाने पर बच्चे को बाहर ले जाने की सलाह दी गई। परिजन धामपुर स्थित निजी चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने बच्चे को मृत को घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...