अमरोहा, नवम्बर 2 -- जिले में शहर से देहात तक बढ़ते बुखार के कहर के बीच शनिवार को सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार लगी। जिला अस्पताल की फीवर डेस्क पर बुखार के 52 मरीजों की आमद दर्ज की गई। अस्पताल के बेड बुखार के मरीजों से पहले ही भरे हुए हैं। मौसम के बदलाव के बीच चिकित्सक तीन दिन से ज्यादा बुखार आने पर तुरंत अपनी डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड की जांच कराकर इलाज कराने की सलाह दे रहे हैं। दिन में धूप निकलने के दौरान तापमान बढ़ने और शाम ढलते ही तापमान में गिरावट के बीच मौसम तेजी से करवट बदल रहा है। मौसम में बदलाव के बीच खानपान और रहन-सहन संबंधी लापरवाही बरतने के चलते अन्य बीमारियों के साथ-साथ शहर से देहात तक बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। घर-घर में लोग चारपाई पर पड़े बुखार से हांफ रहे हैं। शनिवार को भी सरकारी अस्पतालों की ...