बागपत, सितम्बर 11 -- मौसम में हुए बदलावों के चलते संक्रामक रोगों के बढ़े खतरे के बीच वायरल बुखार का कहर बढ़ गया है। मंगलवार को जिला अस्पताल वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों से अट गया। साथ ही अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ी। पर्चा बनवाने से लेकर दवा के लिए मरीजों के बीच मारामारी मच गई। मरीजों की भीड़ ने ओपीडी में कई बार अव्यवस्था के हालात पैदा कर दिए। जिला अस्पताल प्रशासन के मुताबिक बुधवार को ओपीडी में एक हजार से अधिक मरीज पहुंचे। जिला अस्पताल की ओपीडी में वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या सबसे अधिक रही। तेज बुखार, खांसी, सर्दी जुकाम से पीड़ित मरीजों का अस्पताल में तांता लग गया। उल्टी दस्त, खुजली आदि समस्या से पीड़ित मरीज भी काफी संख्या में इलाज के लिए पहुंचे। जिला अस्पताल प्रशासन के मुताबिक मंगलवार को ओपीडी में एक हजार से अधिक मरीज ...