संभल, अगस्त 19 -- पवांसा विकासखंड की ग्राम पंचायत अजरा के तमाम लोग पिछले 10 दिनों से बुखार की चपेट में है। गांव के हर गली-मोहल्ले में बीमार लोग बिस्तर पकड़ चुके हैं। बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक, हर उम्र का व्यक्ति इस अज्ञात बुखार से जूझ रहा है, मगर अफसोस की बात ये है कि स्वास्थ्य विभाग की नींद अब तक नहीं टूटी। स्वास्थ्य केंद्र की कोई टीम अब तक गांव नहीं पहुंची है। ऐसे में ग्रामीण मजबूरीवश झोलाछाप और प्राइवेट डॉक्टरों से इलाज करवा रहे हैं। कहीं बिना जांच दवा दी जा रही है, तो कहीं बिना जांच इंजेक्शन। स्थानीय लोगों की मानें तो कई मरीजों में डेंगू जैसे लक्षण भी देखने को मिले हैं। जैसे शरीर में तेज़ दर्द, कमजोरी और उल्टियां। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि अब तक एक भी स्वास्थ्य जांच शिविर गांव में नहीं लगाया गया। ना कोई जांच हुई, ना किसी को इ...