हापुड़, सितम्बर 14 -- बदलते मौसम में जनपद में बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है। अस्पतालों की ओपीडी में बुखार के सबसे अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। रविवार को 27 पीएचसी में लगे स्वास्थ्य मेले में भी बुखार के मरीजों की भीड़ उमड़ गई। स्वास्थ्य मेले में चिकित्सकों ने मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित आवश्यक टिप्स दिए। जनपद में प्रत्येक सप्ताह स्वास्थ्य मेला लगाया जाता है। इसमें सभी बीमारियों के मरीजों को उपचार मिलता है। इसी कड़ी में रविवार को 27 पीएचसी में स्वास्थ्य मेला लगा। इसमें बुखार के सबसे अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचे। मेले में 1591 मरीज पहुंचे। इनमें बुखार के 373 मरीज रहे। स्वास्थ्य मेले में चिकित्सकों ने स्वास्थ्य संबंधित टिप्स दिए। -विशेषज्ञ चिकित्सक रहे गैरहाजिर, मरीजों ने झेली परेशानी हापुड़। स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यू...