संभल, नवम्बर 15 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के पतेई नासिर गांव में शनिवार सुबह तेज बुखार और डेंगू की चपेट में आए एक और युवक की मौत हो गई है। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया। पिछले कई दिनों से बीमारी से जूझ रहे एवरन की तबीयत शनिवार सुबह अचानक बिगड़ी और कुछ ही मिनटों में उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि गांव में भय और शोक का माहौल व्याप्त है। 10 नवंबर को पतेई नासिर गांव निवासी 48 वर्षीय एवरन पुत्र हरीसिंह को तेज बुखार हुआ था। हालत में सुधार न होने पर वे अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां जांच में डेंगू की पुष्टि हुई और उन्हें भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। कई दिनों तक इलाज के बावजूद उनकी स्थिति सामान्य नहीं हो सकी। स्थिति में खास बदलाव न देख गुरुवार को परिजन उन्हें कस्बा गवां लेकर आए, जहां एक मेडिकल संच...