गंगापार, जून 24 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। सोमवार रात हल्की बरसात के बाद मंगलवार सुबह से ही तेज धूप के कारण बढ़ी उमस व गर्मी के वजह से वायरल बुखार, चर्मरोग, सर्दी के साथ ही उल्टी व दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ गई। मंगलवार को सीएचसी मांडा के ओपीडी में 235 मरीज देखे गए। अधीक्षक डाक्टर अजीत सिंह अवकाश पर थे। मंगलवार को सीएचसी के पांच में तीन ओपीडी डाक्टर यूपी सिंह, डाक्टर रियाजुद्दीन और डाक्टर शैलजा विज्ञानी मिश्रा की चल रही थी। छह में केवल तीन ओपीडी चलने से मरीजों की काफी भीड़ रही। सीएचसी में बुखार व फंगल इंफेक्शन के मरीजों की भरमार रही। उल्टी, दस्त के भी कुछ मरीज सीएचसी में आए। मांडा सीएचसी के अलावा क्षेत्र के मांडा खास, भारतगंज, महुआरीखुर्द, नहवाई, चिलबिला, कुखुड़ी, हाटा, खवास का तारा, दिघिया, चिलबिला, टिकरी, दोहथा आदि गांवों व बाजारों ...