रामपुर, जून 23 -- मौसम में परिवर्तन के कारण बीमारियों का प्रसार तेजी से बढ़ा है। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की लाइन लगी है। यहां पर बुखार के अलावा पेट में दर्द, आंखों में संक्रमण और मानसिक रोग से जुड़ी समस्याओं के मरीजों में बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा बाल रोग विभाग में भी अभिभावक अपने बच्चों को लेकर उनका उपचार कराने को पहुंचे हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. डीके वर्मा ने बताया कि अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को डाक्टरों द्वारा परामर्श दिया जा रहा है। बुखार और पेट से जुड़ी समस्याओं के मरीज बढ़े हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...