फरीदाबाद, जून 4 -- दिल्ली-एनसीआर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। फरीदाबाद में भी कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। फरीदाबाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कोरोना के पांच नए मामलों की पुष्टि की है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। अब स्वास्थ्य विभाग ने बुखार, खांसी और जुकाम के मरीजों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी है। कोरोना के अधिकतर मामले शहरी क्षेत्र से आ रहे हैं। सेक्टर आठ निवासी 52 वर्षीय महिला, सेक्टर-21सी निवासी 33 वर्षीय युवक, ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-78 निवासी 37 वर्षीय महिला व सेक्टर-21 से 83 वर्षीय बुजुर्ग महिला और सेक्टर-75 निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन सभी ने बुखार खांसी एवं जुकाम होने पर निजी अस्पताल में कोरोना जांच कराई थी। इसकी रिपोर्ट सभी में कोरोना की प...